भारत सबसे अधिक मनीआर्डर प्राप्त करने वाला देश बना


 2015 में भारत विदेशों से सबसे अधिक मनीआर्डर प्राप्त करने वाला देश : विश्व बैंक

भारत में इस साल विदेशों में कामकाज के लिये गये उसके नागरिकों ने सबसे अधिक मनीआर्डर भेजे। विदेशों से 72 अरब डालर की राशि के मनीआर्डर प्राप्त करने के साथ भारत इस मामले में पहले नंबर पर रहा है। इसके बाद चीन का स्थान रहा जहां 64 अरब डालर आए।

भारत में सबसे ज्यादा पैसा अमेरिका से भेजा गया। वर्ष 2014 में अमेरिका से अनुमानत: 56 अरब डालर के मनीआर्डर भेजे गये। वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा मनिआर्डर अमेरिका से भेजे गये, उसके बाद सउदी अरब :37 अरब डालर: और रूस :33 अरब डालर: का स्थान रहा।
............................................................................